होली को लेकर फूड सेफ्टी विभाग अलर्ट, खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल...कई दुकानदारों को दिए नोटिस

Edited By Harman Kaur, Updated: 05 Mar, 2023 05:08 PM

food safety department alert regarding holi

होली का त्यौहार नजदीक आते ही चंद मुनाफे के लिए दुकानदार मिलावट करने से गुरेज नहीं करते...

देहरादून (आशीष रमोला): होली का त्यौहार नजदीक आते ही चंद मुनाफे के लिए दुकानदार मिलावट करने से गुरेज नहीं करते है। दुकानदार दूध पनीर और मावे में केमिकल मिलाकर नकली सामान तैयार करते हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते है।

PunjabKesari

इसी को देखते हुए प्रदेश के खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण (Food Safety And Drug Control) अधिकारी ताजवर सिंह ने सभी फूड सेफ्टी अधिकारियों को खाद्य सामग्री की जांच कर सैम्पलिंग के निर्देश दिए है।

PunjabKesari

ताजवर सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी अधिकारियों के द्वारा निरन्तर जांच की जाती है, लेकिन इस समय त्योहारों के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे है। जिनकी जांच हमारे निदेशालय में मौजूद अत्याधुनिक लैब में की जा रही है। अगर कोई सेम्पल जांच में फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

खाद्य विभाग के निर्देशों पर होली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई की दुकान दूध की डेयरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देहरादून के  खाद्य सुरक्षाअधिकारी पी सी जोशी समेत सभी  इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में सैंपलिंग की और कई दुकानदारों को नोटिस भी दिए।

PunjabKesari

बता दें कि होली का त्यौहार नजदीक आ गया है। इसी के चलते मिठाई की दुकान और डेयरी से लोग भारी मात्रा में समान खरीदते हैं। इन दिनों ही दुकानदार खाद्य पदार्थों में ज्यादा मिलावट करतें है। इसी मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी दुकानों पर सैंपलिंग कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!