Edited By Nitika, Updated: 07 Nov, 2023 09:07 AM

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यहां बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और सोमवार शाम 4 बजकर 17 मिनट पर जिले के धारचूला, डीडीहाट और बंगापानी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
वहीं आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हालांकि, इस भूकंप के कारण किसी तरह के जान एवं माल के नुकसान की सूचना नहीं है। शुक्रवार की रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण नेपाल में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक घायल हुए थे।