जिला प्रभारी मंत्री ने बागेश्वर में की विकास कार्यों की समीक्षा,स्वास्थ विभाग के कार्यों में धीमी प्रगति पर CMO को लगाई फटकार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Dec, 2024 02:20 PM

district in charge minister reviewed the development works in bageshwar

बागेश्वरः उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश...

बागेश्वरः उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ विभाग के कार्यो में धीमी प्रगति पर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग महत्वपूर्ण विभागों में से एक है लिहाजा कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर इस राष्ट्रव्यापी अभियान पर प्रभारी मंत्री ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को गांव में चौपाल लगाकर जन समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।

अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का मिले लाभ
जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले तथा वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने डेयरी विभाग को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर इस दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि गोट वैली योजना प्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण स्थापित हो रही है। इसे और विस्तृत किए जाने की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी
वहीं, बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला योजना मद में शासन से अवमुक्त धनराशि को जिले स्तर से भी शत-प्रतिशत विभागों को अवमुक्त किया जा चुका है। इसके साथ ही जिले में अभिनव प्रयासों के तहत बेटियों के लिए मेरा सपना मेरा लक्ष्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  जिले में किसानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के लिए मेडिसिनल एवं एरोमैटिक प्लांट शुरू किया है। औषधीय पौधों को जंगली जानवर भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

युवाओं में नशे की प्रवृत्ति के रोकथाम हेतु अभियान चलाने के दिए निर्देश 
बता दें कि बैठक में प्रभारी मंत्री ने रूरल टूरिज्म को विकसित करने के लिए उन्होंने इंटीग्रटेड प्लांन बनाने की बात करते हुए विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवा पीड़ी में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए विभागों को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!