Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Dec, 2024 10:22 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 16 दिसंबर को पहली बार दो दिवसीय प्रथम सौर मेला का आयोजन होगा। दरअसल, राज्य में यह आयोजन ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद के निर्देशन में उत्तराखंड विद्युत निगम लिमिटेड और उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी...
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता के लिए संचालित अभियानों की श्रृंखला में उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 16 दिसंबर से दो दिवसीय प्रथम सौर मेला (कौथिग) आयोजित किया जा रहा है। राज्य में यह आयोजन ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद के निर्देशन में उत्तराखंड विद्युत निगम लिमिटेड और उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी संयुक्त रूप से करेगा। शुक्रवार को यूपीसीएल के महानिदेशक इंजीनियर अनिल कुमार यादव ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
महानिदेशक ने बताया कि राज्य में दस हजार घरों में सौर ऊर्जा प्रयोग के दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समय से तीन माह पूर्व ही प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह, उत्तराखंड देश में अग्रणी पांच राज्यों में शामिल हो गया है। इंजीनियर अनिल कुमार यादव ने बताया कि रेंजर्स ग्राउंड में होने वाले इस सौर कौथिग का उद्घाटन 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उन्होंने बताया कि पद्मश्री अनिल जोशी आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस कौथिग में सौर पैनल बनाने वाली लगभग दो सौ कंपनियों ने अभी तक पंजीकरण कराया है। इस दौरान, ग्रुप डिस्कशन, बच्चों को सौर एनर्जी के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। जबकि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
एमडी इंजीनियर यादव ने एक पत्रकार द्वारा अभी तक उनको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी न मिलने की शिकायत पर तत्काल योजना के नोडल अधिकारी इंजीनियर आशीष अरोड़ा का फोन नंबर 9412997831 आम जनता द्वारा सौर संयंत्र सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किया। साथ ही, उन्होंने एक अन्य नंबर अतिशीघ्र शुरू करने का भी भरोसा दिया। इस दौरान, उरेडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।