उत्तराखंड के प्यारे विद्यार्थियों आप भी हो जाइए तैयार... PM मोदी 10 फरवरी को करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा' पर छात्रों से संवाद

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Feb, 2025 12:03 PM

dear students of uttarakhand get ready  pm modi will interact

Pariksha Pe Charcha 2025: देशभर में छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों के साथ खास बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षाओं को...

Pariksha Pe Charcha 2025: देशभर में छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों के साथ खास बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षाओं को लेकर पैदा हो रही चिंता को लेकर कई सारे सुझाव व टिप्स देंगे। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी छात्रों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है।

आपको बता दें कि इस साल "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम नए प्रारूप और शैली में आयोजित किया जाएगा। 10 फरवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करेंगे। इस बार कार्यक्रम का स्वरूप पूरी तरह से नया होगा। सद्गुरु जग्गी वासुदेव, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सर मैरीकॉम, पैरा-शूटर अवनि लेखरा, अभिनेता विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर जैसी प्रसिद्ध हस्तियां भी छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स देंगी। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें छात्रों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत के कई रोचक पल देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि "परीक्षा पे चर्चा" बोर्ड की परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पहल है। यह पहल 2018 में शुरू की गई थी और बाद में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुई है।'परीक्षा पे चर्चा'  2025 में अपने 8वें संस्करण के लिए 3.56 करोड़ पंजीकरण प्राप्त किए हैं। यह पंजीकरण सातवें संस्करण से भी अधिक है, सातवें संस्करण में 2.26 करोड़ पंजीकरण हुए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!