Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Nov, 2024 02:13 PM
खटीमाः उत्तराखंड पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि संबंधित आरोपी के खिलाफ खटीमा थाने में धारा 307,326 और 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। इसी के साथ ही अपराधी खटीमा...
खटीमाः उत्तराखंड पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि संबंधित आरोपी के खिलाफ खटीमा थाने में धारा 307,326 और 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। इसी के साथ ही अपराधी खटीमा में हिस्ट्रीशीटर भी था।
मिली जानकारी के अनुसार कुटरा गांव निवासी अपराधी नरी चंद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। गौरतलब 20 दिसंबर 2022 को कोतवाली में नरी चंद के खिलाफ जानलेवा हमले की प्राथमिकी पंजीकृत हुई थी। बताया गया कि बदमाश नरी चंद तभी से फरार चल रहा था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इसी बीच बीते रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि संबंधित आरोपी भूड़ाकिसनी गांव में घूम रहा है। इस पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी के साथ ही उन्होंने अपराधी नरी चंद को देवकला-भूड़ाकिसनी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद हल्द्वानी जेल में भेज दिया गया है।
बता दें कि खटीमा कोतवाली में आरोपी नरी चंद के खिलाफ सरकारी कामकाज में बांधा डालने,3 फारेस्ट एक्ट, लूट, रंगदारी समेत करीब सात प्राथमिकी पंजीकृत हैं। वहीं, पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर राहत की सांस की है।