Edited By Nitika, Updated: 22 Aug, 2024 02:01 PM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले माह केदारनाथ मार्ग पर आई आपदा के बाद से लापता हुए युवक हिमांशु नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उसकी खोजबीन की जा रही है।
गैरसैंणः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले माह केदारनाथ मार्ग पर आई आपदा के बाद से लापता हुए युवक हिमांशु नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उसकी खोजबीन की जा रही है।
गैरसैंण के भराड़ीसैंण क्षेत्र का रहने वाला हिमांशु नेगी रोजगार के लिए केदारनाथ गया था लेकिन 31 जुलाई को गौरीकुंड-केदारनाथ रास्ते पर अतिवृष्टि और बादल फटने के बाद से लापता है। विधानसभा के बुधवार से शुरू मानसून सत्र के पहले दिन धामी नेगी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं कहा कि उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को फोन भी किया और तलाश अभियान में तेजी लाने को कहा। उन्होंने परिजनों को बताया कि हिमांशु की खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल एवं अन्य बचाव दल तलाशी अभियान में लगे हैं। सीएम ने नेगी के पिताजी नरेन्द्र सिंह, उनके दादाजी, माताजी और पत्नी से मुलाक़ात कर कहा कि धैर्य बना कर रखें, राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।