Edited By Harman Kaur, Updated: 13 Mar, 2023 06:17 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आकर विपक्षी सदस्यों का नारेबाजी करना स्वस्थ परंपरा नहीं है...
गैरसैंण: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आकर विपक्षी सदस्यों का नारेबाजी करना स्वस्थ परंपरा नहीं है।
दरअसल प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार से शुरू बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ राज्यपाल का अभिभाषण पूरे प्रदेश की एक झलक होती है, जिसमें सरकार के विकास संबंधी मुद्दों का खाका होता है। जब राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ रहे हों, उस समय नारेबाजी करना स्वस्थ परंपरा नहीं है।''
उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य अभिभाषण के बाद अपने मुद्दे रख सकते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सदन में सवाल-जवाब होंगे और विषयों पर चर्चा होगी, तभी सरकार की बात उनके सामने आएगी। धामी ने हालांकि कहा कि विपक्ष के पास उठाने के लिए ठोस मुद्दे नहीं हैं।