Edited By Nitika, Updated: 11 Jun, 2023 12:31 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में स्थित भागीरथी-2 चोटी पर चढ़ाई करके लौट एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोही दल से शनिवार को मुलाकात की।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में स्थित भागीरथी-2 चोटी पर चढ़ाई करके लौट एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोही दल से शनिवार को मुलाकात की।

पर्वतारोही दल से मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय पर झंडा प्राप्त किया, जिसके साथ ही अभियान औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। उन्होंने सफल अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान को पूरा करने के बाद अब पहाड़ी जगहों पर जाना आसान होगा। धामी ने राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तारीफ की।

वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि पर्वतारोहियों के दल ने भागीरथी-2 पर 30 मई, 2023 को सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
