चारधाम यात्रा 2025 को सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए CM धामी ने की बैठक,अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2024 04:11 PM

cm dhami held a meeting to make chardham yatra 2025 well organized and smooth

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सीएम धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में चारों धामों में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने को लेकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को...

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सीएम धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में चारों धामों में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने को लेकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए सभी प्रक्रियाएं 30 जनवरी, 2025 तक पूर्ण की जाएं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अधिक सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की हर प्रकार की सुविधा, यातायात प्रबंधन, अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत धामों की धारण क्षमता, यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्थाओं और अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभी से पूरी तैयारियां की जाए। धामी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर जिन स्थानों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था हो, उन स्थानों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही होटल, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चारों धामों के आस-पास के पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

वहीं, इस बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सशक्त बनाने के लिए पोर्टल को तकनीकी दृष्टिकोण से मजबूत किया जाए। साथ ही चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी लिए जाएं। बता दें कि इस बैठक में विशेष कार्याधिकारी पर्यटन विभाग भास्कर खुल्बे, भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा भी उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!