Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Aug, 2023 11:32 AM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को मातृशक्ति के प्रति सम्मान व विश्वास के प्रतीक, भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पावन पर्व...
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को मातृशक्ति के प्रति सम्मान व विश्वास के प्रतीक, भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली को लेकर आएं।
धामी ने कहा कि सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्व का यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना को भी बढ़ावा देने वाला है। भाई बहन के पवित्र रिस्ते, आत्मीयता एवं आपसी स्नेह से जुडा यह पर्व सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास का संचार करे इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।