Chardham Yatra 2025: बस मालिकों के संघ ने उत्तराखंड सरकार से पंचायत चुनाव 15 जून के बाद कराने का किया आग्रह

Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Apr, 2025 02:08 PM

chardham yatra 2025 bus owners association urges uttarakhand government

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा मार्ग पर अपने वाहन चलाने वाले बस मालिकों के एक संघ ने बृहस्पतिवार को राज्य निर्वाचन आयोग से उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 15 जून के बाद कराने का आग्रह किया है।

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा मार्ग पर अपने वाहन चलाने वाले बस मालिकों के एक संघ ने बृहस्पतिवार को राज्य निर्वाचन आयोग से उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 15 जून के बाद कराने का आग्रह किया है।

यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी समिति लिमिटेड के निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने राज्य के चुनाव आयुक्त सुशील कुमार शर्मा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में कहा है कि मई से लेकर मध्य जून तक चारधाम यात्रा चरम पर होगी और सभी बसें यात्रा मार्ग पर व्यस्त होंगी। जिसे देखते हुए इस अवधि में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाना व्यावहरिक नहीं होगा। प्रदेश में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। रमोला ने कहा कि यदि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को मई से मध्य जून तक संपन्न कराया जाता है तो चारधाम यात्रा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होगी।

वहीं, आगे कहा कि ऐसे में प्रशासन चुनाव कराने के लिए चारधाम मार्ग पर लगी बसों और जीपों का अधिग्रहण करेगा। जिसका सीधा प्रभाव चारधाम यात्रा व्यवस्था पर पड़ेगा और तीर्थयात्री व वाहन मालिकों के हित बुरी तरह प्रभावित होंगे। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि इसे देखते हुए प्रदेश में पंचायत चुनाव 15 जून के बाद कराए जाने चाहिए। रमोला ने कहा कि अमूमन 15 जून के बाद मानसून सक्रिय हो जाता है। जिससे यात्रा भी मंद पड़ जाती है और ऐसी स्थिति में बसें भी खाली खड़ी रहती हैं और तब किसी भी वाहन मालिक को अपनी बस के अधिग्रहण में शायद ही कोई आपत्ति हो।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर उत्तराखंड के चुनाव आयुक्त शर्मा ने कहा कि यह प्रकरण राज्य सरकार को संदर्भित किया जाएगा और इस बारे में निर्णय उसे ही लेना है। उत्तराखंड में जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तिथियां घोषित नहीं हुई हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!