Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Apr, 2025 12:48 PM

Kedarnath Heli Service: केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल हो गई। इस दौरान 7650 टिकटों की बुकिंग हुई। जिसमें यात्रियों की संख्या 23150 है।
Kedarnath Heli Service: केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग पहले दिन की शुरुआत में ही 5 घंटे के भीतर फुल हो गई। इस दौरान 7650 टिकटों की बुकिंग हुई। जिसमें यात्रियों की संख्या 23150 है।
दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा आठ अप्रैल से शुरू हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है। इस दौरान करीब 12 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोला गया। यह वेबसाइट 31 मार्च तक बुकिंग के लिए खोली गई थी। लेकिन पहले ही दिन पूरे माह के हेली टिकट की बुकिंग हो गई। ऐसे में अब 31 मई तक किसी भी दिन के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है।
बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले ही दिन 7650 टिकटों की बुकिंग हुई। जिसमें यात्रियों की संख्या 23150 है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।