Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jun, 2025 04:01 PM

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर ने बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। वहीं टेकऑफ होते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलके सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बडासू के...
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में एक हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, हेलीकॉप्टर ने बडासू हैली पैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। तभी अचानक तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर बीच सड़क लैंड हुआ। वहीं पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर ने बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। वहीं टेकऑफ होते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलके सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बडासू के पास हाईवे पर सुरक्षित उतारा। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे।
इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि हेलीकॉप्टर के पायलट को हल्की चोट लगने की सूचना है। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।