Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Feb, 2025 01:26 PM

Pulwama Attack: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
Pulwama Attack: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर मां भारती की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को कोटिशः नमन। साहस, शौर्य और समर्पण से ओत-प्रोत आपकी जीवन गाथा हम सभी देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी।"
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों द्वारा पुलवामा में किए गए हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर आत्मघाती हमला किया था। इस आतंकी हमले में बेहद शक्तिशाली IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया गया था।