Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Nov, 2024 10:41 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव अपने चरम पर है आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थमने वाला है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने की भरपूर कोशिश में लगे है।
देहरादूनः उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव अपने चरम पर है आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थमने वाला है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने की भरपूर कोशिश में लगे है।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर विपक्षी दल के द्वारा दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ धाम व यात्रा रूट में बदलाव वाले मुख्यमंत्री के बयान को चुनावी मुद्दा बना कर वोट लूटना चाहती है। वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी जीत का दम भरते हुए कांग्रेस को हिंदुत्व विरोधी बताने का प्रयास कर रही है। इसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने बयान देते हुए कहा कांग्रेस कभी हिंदुत्व की पक्षधर नहीं रही बल्कि हिंदुत्व को हमेशा कमजोर करने का प्रयास करती रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब जुम्मे के दिन नमाज की छुट्टी करने का काम करती है। उनके राष्ट्रीय नेता महाराष्ट्र में खुले मंच से बयान देते है कि "हमारी सरकार आएगी तो हम मुस्लिम व उलेमाओं के अनुसार कानून में परिवर्तन करेंगे।"
बता दें कि उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। यह चुनाव दोनों प्रमुख दलों, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 20 नवंबर को केदारनाथ में मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।