Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Apr, 2025 01:04 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार की जान बाल-बाल बची है।
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार की जान बाल-बाल बची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकुल के पास हुआ। यहां बुधवार शाम के समय एक रोडवेज बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन बस चालक अपनी तेज रफ्तार के चलते बाइक को काफी दूर तक घसीटता रहा। हादसे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बस को रोका। साथ ही बाइक को बस के नीचे से बाहर निकाला गया।
वहीं,कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि संबंधित घटना की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।