बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने ऋषिकेश में दो सिख भाइयों पर हमले को बताया चिंताजनक

Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Mar, 2025 04:20 PM

bathinda mp harsimrat kaur badal called the attack on two sikh brothers

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में पार्किंग को लेकर हुए विवाद को लेकर सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। दरअसल, उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सिख व्यापारी और उसके भाई पर कथित हमले और भीड़ द्वारा उसके शोरूम में तोड़फोड़ की गई है। इस घटना की शिरोमणि...

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में पार्किंग को लेकर हुए विवाद को लेकर सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है। दरअसल, उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सिख व्यापारी और उसके भाई पर कथित हमले और भीड़ द्वारा उसके शोरूम में तोड़फोड़ की गई है। इस घटना की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और अकाल तख्त ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इसी बीच बठिंडा (पंजाब) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना को परेशान करने वाली बताया।

बठिंडा (पंजाब) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो सिख भाइयों पर हाल में हुआ हमला चिंताजनक और परेशान करने वाला है। उनकी पगड़ी का अपमान, साथ ही उनकी दुकान में तोड़फोड़, उनके अधिकारों और सम्मान का उल्लंघन है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुष्कर सिंह धामी पीड़ितों और उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने को लेकर कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा, सरकार को राज्य में अल्पसंख्यक सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए।''

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचा सकती हैं और समाज में विभाजन पैदा कर सकती हैं। सहिष्णुता, समझ और विविधता के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के लिए सरकार और नागरिक संस्थाओं को मिलकर काम करना आवश्यक है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

203/8

20.0

Delhi Capitals are 203 for 8

RR 10.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!