Edited By Diksha kanojia, Updated: 14 Jun, 2023 12:56 PM

बताया जा रहा है कि बागेश्वर लगभग 4 बजकर15 मिनट पर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग पर नैलगाड़ के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया।
बागेश्वर/नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन घायल हो गये। जानकारी के अनुसार दुर्घटना आज अलसुबह हुई।
बताया जा रहा है कि बागेश्वर लगभग 4 बजकर15 मिनट पर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग पर नैलगाड़ के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी की अगुवाई में पुलिस और अग्निशमन बल की एक टीम मौके पर पहुंची। सभी को खाई से बाहर निकाला गया।
इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। मृतकों की पहचान इरशाद, असलम एवं साजिद के रूप में हुई हैं, जबकि घायलों के नाम सुलेमान, जेहरान और आकाश है उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया है।