Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Apr, 2025 11:20 AM

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में यात्रियों से भरी बस पलटी है। हादसे के दौरान बस में 27 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। जिसमें पाया गया कि कमानी टूटने से बस सड़क पर पलटी है।
मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में यात्रियों से भरी बस पलटी है। हादसे के दौरान बस में 27 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। जिसमें पाया गया कि कमानी टूटने से बस सड़क पर पलटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी में हुई है। यहां पानी वाला बैंड के पास आज सुबह एक बस कमानी टूटने के कारण बेकाबू हो गई। इसके चलते बस सड़क मार्ग पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में 27 यात्री सवार थे। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्री को तुरंत अस्पताल भेजा। जबकि अन्य सभी लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया है। सूत्रों के मुताबिक बस देर रात करीब 11 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी। इसी बीच पानी वाला बैंड के पास पहुंचते ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में घायल यात्री की पहचान अर्पित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शेष सुरक्षित यात्रियों को प्राइवेट वाहनों के माध्यम से मसूरी भेज दिया गया है।