टिहरी में यात्रियों से भरा पिकअप वाहन हादसे का शिकार, भागवत सुनकर लौट रहे थे ग्रामीण

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Apr, 2025 09:12 AM

a pickup vehicle full of passengers met with an accident in tehri

टिहरी: उत्तराखंड में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लॉक में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा सुनने के बाद लोगों को लेकर लौट रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि...

टिहरी: उत्तराखंड में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लॉक में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा सुनने के बाद लोगों को लेकर लौट रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि सात लोग घायल हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा घनसाली के चमियाला के पास हुआ। यहां देर शाम पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर नीचे खेतों में गिर गया। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। बालगंगा के नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे के करीब हादसे का शिकार हुए वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। जिनमें से 11 लोग छिटककर इधर-उधर गिर गए और सुरक्षित बच निकले। पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सात घायलों में से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।

बता दें कि हादसे का शिकार हुए लोग पौनाड़ा गांव में भागवत कथा सुनकर लौट रहे थे। इस दुर्घटना के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चला सका है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और जिस रास्ते पर यह दुर्घटना हुई, वह भी जर्जर और कच्चा था ।       

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!