Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Apr, 2025 12:47 PM

कर्णप्रयागः उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति नदी में बह गया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया।
कर्णप्रयागः उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति नदी में बह गया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा अलकनंदा व पिंडर नदी के संगम पर हुआ है। यहां एक व्यक्ति नदी में बह गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया कि उन्होंने अचानक नदी में एक शख्स को डूबते हुए देखा। इस दौरान व्यक्ति हाथ पैर मारते हुए बचाओ बचाओ की चीख पुकार मचा रहा था। देखते ही देखते वह उनकी आंखों से ओझल हो गया।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। जिसमें अभी तक व्यक्ति नहीं मिला है।