देहरादून में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 10:46 AM

a high speed car hit a scooter in dehradun

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। हादसे में दो युवकों की मौत की सूचना मिली है। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को...

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। हादसे में दो युवकों की मौत की सूचना मिली है। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना देहरादून के छिद्दरवाला में हुई है। जहां रविवार दोपहर को छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान स्कूटी पर दो युवक सवार थे। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार दो युवक उछलकर ट्रक की चपेट में आ गए। बताया गया कि तीनों वाहन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

145/4

14.4

Royal Challengers Bengaluru are 145 for 4 with 5.2 overs left

RR 10.07
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!