Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 May, 2025 02:04 PM

देहरादूनः भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अन्य स्थानों पर आतंकी ठिकानों के विरुद्ध ऑपरेशन सिन्दूर चलाया। जिस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा...
देहरादूनः भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अन्य स्थानों पर आतंकी ठिकानों के विरुद्ध ऑपरेशन सिन्दूर चलाया। जिस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा कि अब पीओके को भारत में कर लें।
स्वामी रामदेव ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को छीना गया। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया है और उन्हें मौत के घाट उतारा है। वहीं, आगे कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि सशस्त्र बल अब इस प्रकार से प्रहार करे कि पीओके को भारत में कर ले।
स्वामी रामदेव ने कहा कि अब हमें रणनीतिक तौर पर बहुत दूरदर्शिता के साथ समर्थन करना चाहिए। ताकि पाकिस्तान दोबारा ऐसा करने के पहले 100 बार सोचे।