Edited By Nitika, Updated: 28 Apr, 2023 09:51 AM

उत्तराखंड स्थित भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में गुरुवार तक कुल 44,892 भक्तों ने दर्शन किए हैं। हालांकि भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।
देहरादूनः उत्तराखंड स्थित भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में गुरुवार तक कुल 44,892 भक्तों ने दर्शन किए हैं। हालांकि भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां कुल 8070 पुरुष, 4799 महिला और 196 बच्चों सहित कुल 13065 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शनिवार को कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 44,892 श्रद्वालु यहां दर्शन कर चुके हैं।