Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Apr, 2025 03:22 PM

रूद्रप्रयागः उत्तराखंड में आगामी 02 मई से शुरू होने वाली भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू करने से पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पैदल यात्रा मार्ग को सुचारू बनाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण...
रूद्रप्रयागः उत्तराखंड में आगामी 02 मई से शुरू होने वाली भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू करने से पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पैदल यात्रा मार्ग को सुचारू बनाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के कर्मचारी बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुए हैं।
डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वाण ने बताया कि यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए 270 मजदूरों को तैनात किया गया है। इनमें से 70 मजदूर छोटी लिनचौली से बड़ी लिनचौली तक बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं। जबकि 200 मजदूर नए और पुराने ट्रैक पर बर्फ हटाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी रास्तों से बर्फ को पूरी तरह से साफ कर दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।