UK Board Result... उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, दसवीं में प्रियांशी रावत ने किया टॉप

Edited By Nitika, Updated: 30 Apr, 2024 12:13 PM

uttarakhand board 10th 12th result released

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। 10वीं में 89.14 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 82.63 छात्र सफल हुए हैं। वहीं पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया।

नैनीतालः उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत जबकि इंटरमीडिएट में पियूष खोलिया और कंचन जोशी संयुक्त टॉपर रहे। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट की अगुवाई में रामनगर स्थित परिषदीय कार्यालय में आज परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। प्रदेश में इस बार कुल 204397 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए। हाईस्कूल में 112377 जबकि इंटरमीडिएट में 92020 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से हाईस्कूल में 100179 परीक्षार्थी एवं इंटर मीडिएट में 76039 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 जबकि इंटरमीडिएट 82.63 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 85.89 प्रतिशत छात्र सफल रहे जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में छात्रों के 78.97 प्रतिशत परीक्षाफल के मुकाबले छात्राओं का परीक्षाफल 85.96 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के रानीधारा रोड स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित एचजीएच एसवीएम इंटर कॉलेज की कंचन जोशी 488 अंकों के साथ संयुक्त टॉपर रही हैं। रुद्रप्रयाग के जवाहर नगर एपी इंटर कॉलेज के अंशुल नेगी 485 अंक के साथ दूसरे जबकि ऋषिकेश आवास विकास एसवीएम इंटर कॉलेज के हरीश चंद्र विजलवाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के आयूष अवस्थी 480 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के जेबीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रियांशी रावत ने सौ फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। उसने सभी विषयों में 500 में 500 अंक हासिल किए हैं।

इसी प्रकार जनता एचएसएस मनिपुर चाका रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा 498 अंक के साथ दूसरे और पौड़ी जिले के श्रीकोट के एसवीएम इंटर कॉलेज के आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में बागेश्वर जिला परीक्षाफल के मामले में प्रदेश में प्रथम रहा है। बागेश्वर का परीक्षाफल 95.42 प्रतिशत रहा है। यही नहीं वर्ष 2023 के मुकाबले हाईस्कूल के परीक्षाफल में 3.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व विद्यालयी सचिव रविनाथ रमन के साथ ही महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!