Edited By Ramanjot, Updated: 18 Sep, 2023 02:00 PM

बता दें कि दीपक सिसोदिया जनवरी माह में पैरोल पर अपने आवास आया था। पैरोल खत्म होने के बाद भी वह मुंबई जेल नहीं पहुंचा। मुंबई पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच दीपक सिसोदिया के चोरी-छिपे नेपाल से हल्द्वानी आने-जाने की सूचना...
हल्द्वानी: उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, मुंबई के पत्रकार जेडे की हत्या के दोषी दीपक सिसोदिया गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक पैरोल पर आने के बाद नेपाल फरार हो गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा हल्द्वानी बेस अस्पताल में सिसोदिया का मेडिकल कराया गया है।
बता दें कि दीपक सिसोदिया जनवरी माह में पैरोल पर अपने आवास आया था। पैरोल खत्म होने के बाद भी वह मुंबई जेल नहीं पहुंचा। मुंबई पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच दीपक सिसोदिया के चोरी-छिपे नेपाल से हल्द्वानी आने-जाने की सूचना एसटीएफ को मिली थी। इसके बाद सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम ने ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसौदिया को भारत-नेपाल बॉर्डर में बनबसा से गिरफ्तार कर लिया।