उत्तराखंड प्रवास पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन में होंगे सम्मिलित

Edited By Nitika, Updated: 07 May, 2024 05:25 PM

shankaracharya avimukteshwarananda on his stay in uttarakhand

दूसरे चरण में 12 दिनों की गौ प्रतिष्ठा पंजाब यात्रा के बाद मंगलवार को 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '1008' जी महाराज हरिद्वार के कनखल स्थित...

 

हरिद्वारः दूसरे चरण में 12 दिनों की गौ प्रतिष्ठा पंजाब यात्रा के बाद मंगलवार को 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '1008' जी महाराज हरिद्वार के कनखल स्थित श्रीशंकराचार्य निवास पहुंचें।

धर्मनगरी हरिद्वार में एक दिन प्रवास के बाद 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। मंदिर के कपाटोद्घाटन में सम्मिलित होंगे। यहां प्रेस को जारी एक बयान में ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य जी अपने चार दिवसी प्रवास के दौरान 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचकर 10 मई को मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और विश्वकल्याण के लिए भगवान केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना के बाद ज्योर्तिमठ प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 मई को शंकराचार्य जी बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। 12 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि 10 मई अक्षय तृतीया को जोशीमठ में चौसठ योगिनी पूजा सम्पन्न होगी।

अक्षय तृतीया में किया गया कार्य सदा के लिए हमारे जीवन से जुड जाता है। इस महत्वपूर्ण तिथि पर उत्तरभारत की धार्मिक राजधानी ज्योतिर्मठ में 64 योगिनी देवी की पूजा सम्पन्न होगी और पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद सभी भक्तों को प्राप्त होगा। 11 मई को बद्रीनाथ धाम के लिए निकलते समय ज्योतिर्मठ के आराध्यदेव भगवान नृसिंहदेव, भगवती नवदुर्गा के दर्शन कर, विष्णुप्रयाग में संगम दर्शन और भगवान विष्णु की पूजा के अनन्तर पाण्डुकेश्वर स्थित भगवान योग-ध्यान बद्री और कुबेर जी के दर्शन करने के बाद हनुमान चट्टी स्थित श्रीहनुमान जी महाराज के दर्शन- पूजन कर बद्रीनाथ धाम पहुंचकर रात्रि-विश्राम करेंगे।

वैशाख शुक्ल पंचमी (शंकराचार्य जयंती) के दिन प्रातः शुभ मुहूर्त में भगवान बद्रीविशाल जी का कपाट विधि-विधान के साथ खोला जाएगा उसके अनन्तर भगवान के दर्शन कर देश-देशान्तर से आए हुए भक्तों को आशीर्वाद देकर पूज्यपाद जी महाराज गौ प्रतिष्ठा राजस्थान यात्रा के लिए जयपुर जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!