Edited By Ramanjot, Updated: 14 Aug, 2023 03:12 PM

उत्तराखंड में ऋषिकेश के कर्णप्रयाग में जलजमाव के कारण रेलवे के एक टनल में 100 से अधिक मजदूर फंस गए हैं। वहीं टनल में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है। बता दें भारी बारिश के चलते टनल में जलजमाव हो गया है।
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट की टनल में जलजमाव के कारण 100 से अधिक मजदूर इसमें फंस गए हैं। वहीं टनल में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मजदूरों का रेस्क्यू करने में जुट गई है। दरअसल, ऋषिकेश के करीब शिवपुरी में टनल में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट में 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। वहीं भारी बारिश के कारण टनल में पानी भर गया, जिसमें सभी मजदूर फंस गए।