इस बार यात्री Hemkund Sahib के दर्शनों के साथ करेंगे बर्फ के नजारों का भी दीदार, 20 को खुलेंगे कपाट

Edited By Nitika, Updated: 17 May, 2023 10:01 AM

hemkund sahib darshan and see the view of snow together

अब जब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखो के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने में सिर्फ तीन बाकी रह गए हैं। आगामी 20 मई को हेमकुंड के कपाट खुलेंगे।

 

चमोलीः अब जब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखो के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने में सिर्फ तीन बाकी रह गए हैं। आगामी 20 मई को हेमकुंड के कपाट खुलेंगे।

PunjabKesari

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जमी बर्फ के पहाड़ों के कपाट कर बहुत सीमा सेना के जवानों और सेवादारों ने बर्फ काट रास्ता बना रहे हैं। मगर अभी शेष बर्फ को हटाने के लिए मानवीय शक्ति और स्नोकटर्स मशीनें तेजी से कार्य में जुट गई हैं। गुरु के द्वार हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रति लोगों की निष्ठा और आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर जहां सेना और सेवादारों ने बर्फ के पहाड़ काटकर रास्ता बनाया है। वहीं 18 किमी. के पैदल रास्ते से स्नोकटर्स मशीनें कंधे पर लाद कर गुरु भक्त हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। परिसर सहित आस पास की बर्फ मशीनों से हटाई जा रही है। हेमकुंड यात्रा के लिए गोविन्द घाट गुरुद्वारा को इस बार भब्य रूप देकर सजाया गया है। आधुनिक लाइट्स सेट्स और झालरें, लटकनें भी नईं रूप में लगाईं गई हैं, जो सुंदर रंगों की रोशनी दे रहे हैं।

PunjabKesari

गोविन्द घाट गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया ने गुरुद्वारा की गरिमा के साथ-साथ गोविन्द घाट गुरुद्वारा को भव्य रूप दिया गया है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने कहा 17 मई से ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा का पहला जत्था रवाना होगा।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!