Bageshwar By Poll Result: बागेश्वर उपचुनाव में BJP ने मारी बाजी, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Sep, 2023 02:18 PM

counting of votes continues for the by election on bageshwar assembly seat

कुमाऊं मंडल की इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुए थे, जिसमें 55.44 फीसदी मतदान हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंदन राम दास का इस वर्ष अप्रैल में बीमारी से निधन हो जाने के...

देहरादून: उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना खत्म हो गई है। उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। मतगणना के 14वें एवं अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 33247 नोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार ने 30842 मत हासिल किए हैं। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास पहले चरण में पिछड़ गई थी लेकिन उसके बाद से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। पार्वती दास को पहले चरण में 2191 जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 मत मिले थे।

55.44 फीसदी हुआ था मतदान
बता दें कि कुमाऊं मंडल की इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुए थे, जिसमें 55.44 फीसदी मतदान हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंदन राम दास का इस वर्ष अप्रैल में बीमारी से निधन हो जाने के कारण इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है। 

PunjabKesari

भाजपा ने दास की पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस ने उनके विरूद्ध बसंत कुमार को टिकट दिया। कुमार ने 2022 में पिछला विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर लड़ा था और उपचुनाव से ऐन पहले आप का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। भाजपा और कांग्रेस के अलावा, समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!