Edited By Nitika, Updated: 05 Apr, 2023 02:18 PM

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक 7 वर्षीय बच्चा अंग्रेजी की किताब पढ़कर इतना प्रभावित हुआ कि वह "मम्मी-पापा" को "अम्मी-अब्बू" बोलने लगा। वहीं इस मामले में बच्चे के पिता ने देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका से...
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक 7 वर्षीय बच्चा अंग्रेजी की किताब पढ़कर इतना प्रभावित हुआ कि वह "मम्मी-पापा" को "अम्मी-अब्बू" बोलने लगा। वहीं इस मामले में बच्चे के पिता ने देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका से शिकायत की है।

बच्चे के पिता देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि उनका 7 वर्षीय बेटा आइसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। अंग्रेजी विषय की गुलमोहर-दो नाम की पुस्तक के एक पाठ में मदर-फादर की जगह अम्मी-अब्बू लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है।

DM ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच
वहीं पिता मनीष मित्तल का कहना है कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उर्दू की किताब में किया जा सकता है लेकिन अंग्रेजी की किताब में उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल करना उचित नहीं है। बता दें कि डीएम ने इस मामले की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।