Uttarakhand News... BJP ने हल्द्वानी की घटना को बताया दुखद, सभी से शांति बनाए रखने की अपील की

Edited By Nitika, Updated: 10 Feb, 2024 09:05 AM

bjp called haldwani incident tragic

उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हल्द्वानी में हुई हिंसा को दुखद बताते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। भट्ट ने कहा कि अवैध कब्जे कर माहौल खराब करने की मंशा रखने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया...

 

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हल्द्वानी में हुई हिंसा को दुखद बताते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। भट्ट ने कहा कि अवैध कब्जे कर माहौल खराब करने की मंशा रखने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कब्जों के समर्थन की राजनीति करने वालों को भी राज्य हित में अपना नजरिया बदलना चाहिए।

भाजपा नेता ने शुक्रवार को विभिन्न माध्यमों द्वारा मीडिया से बातचीत में हल्द्वानी वनभूलपूरा में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे असामाजिक तत्वों का दुस्साहस बताया है। उन्होंने सभी लोगों से अमन, चैन बनाने एवं कानून व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि न्यायालय के निर्देशानुसार ही राज्य में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अवैध अतिक्रमण कर, राज्य का माहौल खराब करने वालों को किसी भी तरह से बर्दाश्त करने वाली नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वनभुलपुरा में प्रशासन, पुलिस एवं मीडिया टीम पर जिस तरह जानलेवा हमला किया, वह बेहद निंदनीय हैं। लिहाजा आरोपी आराजक तत्वों और उन्हें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष समर्थन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सवा करोड़ लोगों को भरोसा है कि इस प्रकरण में शामिल अराजक और प्रत्येक अपराधी को सरकार कड़ा सबक सिखाएगी, ताकि भविष्य में कोई ऐसी कोशिश करने का दुस्साहस न कर सके।

भाजपा अध्यक्ष ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के विरोध की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की राय पहले से स्पष्ट है कि इस तरह के कब्जे राज्य का माहौल खराब करने और डेमोग्राफी बदलने की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने अपनी वोट बैंक पॉलिटिक्स के चलते इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया और बड़ी संख्या में बाहरी लोगों की अवैध बसावट को शह दी। लेकिन भाजपा देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और उसकी पवित्र भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए न्यायालय के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है, जिसका जनता का सरकार को पूरा पूरा समर्थन है।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस घटना के बाद एक बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई कि अवैध अतिक्रमण, कानून व्यवस्था और जनसांखकीय संतुलन के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। लिहाजा अब समय है कि सभी राजनैतिक दलों को राज्यहितों के संवर्धन और संरक्षण के लिए एकजुट होकर सरकार का सहयोग करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!