Reels बनाने के चक्कर में हवालात जा पहुंचा युवक, शरीर में पोती कालिख और अर्द्धनग्न होकर किया ये काम

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Dec, 2024 01:34 PM

a young man landed in jail while making a reel

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेली के दुर्गा कालोनी निवासी रवि गुप्ता को रील्स बनाने का शौक इस कदर चड़ा कि वह शरीर पर कालिख पोंछ अर्द्ध नग्न हालत में बाजार पहुंच गया। वह महिलाओं को गुड़िया का बाल देने लगा। इससे महिलाएं असहज होने के साथ ही घबरा गईं।...

हल्द्वानी: Reels बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी कर जाते हैं। इसी तरह उत्तराखंड के हल्द्वानी में रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक हवालात जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेली के दुर्गा कालोनी निवासी रवि गुप्ता को रील्स बनाने का शौक इस कदर चड़ा कि वह शरीर पर कालिख पोंछ अर्द्ध नग्न हालत में बाजार पहुंच गया। वह महिलाओं को गुड़िया का बाल देने लगा। इससे महिलाएं असहज होने के साथ ही घबरा गईं। लोगों ने बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए रील्स बनाने के चक्कर में यह हरकत कर बैठा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हवालात में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतें करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!