बारिश के कारण उत्तराखंड में 9 लोगों की मौत, CM धामी ने अतिवृष्टि की जानकारी ली

Edited By Nitika, Updated: 10 Aug, 2023 09:18 AM

9 people died in uttarakhand due to rain

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली

 

देहरादूनः उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में एक व्यक्ति लापता है और करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।

PunjabKesari

केदारनाथ यात्रा मार्ग के आधार शिविर गौरीकुंड में लगातार बारिश के बीच बुधवार तड़के एक झोंपड़ी भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सो रहे एक नेपाली परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड के समीप स्थित झोंपड़ी के उपर गिरे मलबे से बच्चों की मां जानकी सुरक्षित बाहर निकल आई। हादसे के वक्त बच्चों का पिता सत्यराज नेपाल गया हुआ था। हादसे में घायल बालिका की पहचान आठ वर्षीय स्वीटी के रूप में हुई है जबकि उसकी छोटी बहन पांच वर्षीय पिंकी तथा एक अन्य छोटे बच्चे की मृत्यु हुई है। गौरीकुंड में पांच दिन के भीतर भूस्खलन की यह दूसरी घटना है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक कार के 500 मीटर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात बारिश के दौरान गुमखाल में हुए हादसे के वक्त सभी गुमखाल बाजार से जयहरीखाल क्षेत्र में स्थित अपने गांव देवदाली लौट रहे थे। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं, जिनकी पहचान चंद्रमोहन सिंह बिष्ट (62) और अतुल बिष्ट (35) के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों के नाम दिनेश सिंह (63) और कमल बिष्ट 45) हैं। एक अन्य घटना में पौड़ी जिले के कल्जीखाल क्षेत्र में मुंडनेश्वर के निकट दोपहर करीब दो बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के चूना महेड़ा गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसके मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की सूचना है। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास सुबह करीब आठ बजे एक बस पर पत्थर गिर गए, जिससे उसमें सवार एक महिला की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। हादसे के वक्त बस जानकीचट्टी से बड़कोट आ रही थी। उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर तहसील में दिनेशपुर में मंगलवार मध्यरात्रि के बाद एक पेड़ गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई।

image.png

धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मृतक की पहचान अक्षय (25) के रूप में हुई है। इस बीच, मुख्यमंत्री ने आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली तथा इसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया। धामी ने इस दौरान जिलाधिकारियों को सभी सहयोगी संस्थाओं से निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से हो सके। उन्होंने रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात करते हुए अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उनसे आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के लोगों के लिए पहले से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा को भी जिलाधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहने को कहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!