Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2024 11:13 AM
देहरादून के सुद्धोवाला स्थित वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित सम्मेलन शुभारंभ से पूर्व, उनियाल ने विश्वविद्यालय परिसर में 10 करोड़ की लागत से 124 छात्रों की क्षमता वाले महिला...
देहरादून: उत्तराखंड के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने युवाओं का आह्वान किया कि विकसित भारत के सपनों को पूरा करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का सही दिशा में इस्तेमाल हो, इस पर ध्यान केन्द्रित करने की भी जरूरत है।
देहरादून के सुद्धोवाला स्थित वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित सम्मेलन शुभारंभ से पूर्व, उनियाल ने विश्वविद्यालय परिसर में 10 करोड़ की लागत से 124 छात्रों की क्षमता वाले महिला छात्रावास एवं टाईप-3 के चार आवासों के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। साथ ही, निर्माणाधीन शैक्षणिक भवन को 27 जनवरी, 2025 से पूर्व तैयार किए जाने के भी निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे कि टेक्नोलॉजी के गलत प्रयोग को कैसे रोका जाए, इस पर काम करने की जरूरत है।
सुबोध उनियाल ने ग्लोबल वार्मिंग का भी किया जिक्र
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के तापमान में पिछले कुछ वर्षों में बढ़ोत्तरी हुई है। जो पूरे देश के औसत तापमान से ज्यादा है। उन्होंने इस पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता बताई। कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन के निश्चित रूप से भविष्य में सुखद परिणाम निकलेंगे।