Edited By Harman Kaur, Updated: 07 Mar, 2023 03:55 PM

उत्तराखंड के लालकुआं (Lalkuan) से गुजरात के राजकोट के लिए होली (Holi) पर्व के मद्देनजर 12 मार्च (रविवार) को रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के लालकुआं (Lalkuan) से गुजरात के राजकोट के लिए होली (Holi) पर्व के मद्देनजर 12 मार्च (रविवार) को रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रेलवे के अनुसार होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रियों के आवागमन के मद्देनजर लालकुआं-राजकोट-लालकुआं (Lalkuan-Rajkot-Lalkuan) होली विशेष रेलगाड़ी (Holi Special Train) का संचालन 12 मार्च को लालकुआं रेलवे स्टेशन से तथा 13 मार्च (सोमवार) को राजकोट से लालकुआं के लिए चलेगी।
ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट 12 मार्च को लालकुआं से अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी जबकि वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं 13 मार्च को राजकोट से रात्रि साढ़े दस बजे प्रस्थान करेगी।इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी की 4, शयनयान श्रेणी की 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की एक सहित कुल 18 बोगियां होंगी।