Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Mar, 2025 08:01 AM

देहरादून/नैनीतालः उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। पर्वतीय होली के अवसर पर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, राज्य के अधीन समस्त...
देहरादून/नैनीतालः उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। पर्वतीय होली के अवसर पर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, राज्य के अधीन समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में शनिवार को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में लागू रहेगा। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।
बता दें कि यह अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि बैंक, कोषागार एवं उप कोषागार खुले रहेंगे। जबकि सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।