Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 09:49 AM

देहरादूनः आईएएस (IAS) अधिकारी धीराज गर्ब्याल की एक पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जोकि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। वहीं, इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे है। बता दें कि अधिकारी ने अपनी यह पोस्ट फेसबुक से हटा दी...
देहरादूनः आईएएस (IAS) अधिकारी धीराज गर्ब्याल की एक पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जोकि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। वहीं, इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे है। बता दें कि अधिकारी ने अपनी यह पोस्ट फेसबुक से हटा दी है, लेकर चर्चाओं का बाजार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आईएएस (IAS) अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "अरे कुमाऊं के यूट्यूबर खड़ी बाजार के अलावा बहुत काम जोड़ना भूल गया। वीडियो देख के जोड़ लेना। संस्कृति, स्थापत्य कला का संरक्षण क्या होता है ना तू समझ पाएगा और ना ही तेरा जोड़ीदार गढ़वाल का शकुनि पांडे! दोनों वीडियो देख के और मिलके इन कामों में प्रेस कांफ्रेंस करवाते रहना।" इस पोस्ट के वायरल होते ही सभी ने अपने हिसाब से मायने निकाले है। जहां कुछ लोग इस पोस्ट को महाविस्फोट बता रहे है। वहां, कोई पोस्ट में यूट्यूबर और शकुनि पांडे के बारे में पूछ रहा है।
आपको बता दें कि धीराज गर्ब्याल ने यह पोस्ट फेसबुक से हटा दी गई है। लेकिन, तब तक थोड़े समय ही पोस्ट विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में तेजी से वायरल हो चुकी थी। धीराज गर्ब्याल की यह पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में भी वायरल हुई है। जिनसे कई अन्य आईएएस अधिकारी जुड़े हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह पोस्ट मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों तक भी पहुंच गई है।