Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Mar, 2025 08:25 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील से एक भयावह खबर सामने आ रही है। यहां एक घर से एक बुजुर्ग का अधखाया शव बरामद हुआ है। आशंका है कि शव को किसी जंगली जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। शव को कब्जे में लेकर प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया...
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील से एक भयावह खबर सामने आ रही है। यहां एक घर से एक बुजुर्ग का अधखाया शव बरामद हुआ है। आशंका है कि शव को किसी जंगली जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। शव को कब्जे में लेकर प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है। सल्ट तहसील के बल्ला गांव में यह घटना रविवार को सामने आई।
मिली जानकारी के अनुसार मनराल तमोला निवासी गोपाल सिंह (65) बल्ला गांव में दुकान चलाता था। दुकान के पीछे की तरफ उसका आवास था। बताया जा रहा है कि रविवार के दिन ग्रामीणों को गोपाल सिंह का अधखाया शव घर के अंदर मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। वन, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि शव को जंगली जानवर ने खाया है। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रिंकू सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि घर से एक दिन पुराना शव बरामद हुआ है। शव को किसी जंगली जानवर ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। अभी यह पता नहीं चला है कि किस जानवर ने शव को नुकसान पहुंचाया है।
वहीं, ग्रामीण आशंका जता रहे कि बुजुर्ग पर तेंदुआ ने हमला कर मौत के घाट उतारा है। वन विभाग और प्रशासन अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है और उसे पोस्टमाटर्म रिपोर्ट का इंतजार है। यदि इस घटना में बुजुर्ग पर घर के अंदर तेंदुए के हमले की पुष्टि होती है, तो यह पहाड़ के लिए बेहद गंभीर विषय है।