14 से 15 जुलाई तक देहरादून में आयोजित होगा स्वास्थ्य चिंतन शिविर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री करेंगे उद्घाटन

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jul, 2023 06:37 PM

swasthya chintan shivir will be organized in dehradun from 14 to 15 july

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली/ देहरादूनः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे।      

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि दो दिन तक चलने वाले स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद के साथ मिलकर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शामिल होंगे। इसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।        

दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 14 वें सम्मेलन की कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के साथ होगी। इसके बाद देश में स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले सत्र होंगे। ये सत्र आयुष्मान भारत के 4 पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे, जिनमें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम), स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) शामिल हैं।  अन्य सत्र राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा, रूबेला के उन्मूलन और भारत में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रित होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!