Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Apr, 2025 02:54 PM

ऋषिकेश : उत्तराखंड में गर्मियों के दौरान यात्रियों को आवाजाही में राहत दी गई है। दरअसल, ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल समर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। बताया गया कि ट्रेन संख्या 04301-04302 अपनी सेवाएं देगी। इस ट्रेन का संचालन 15 जुलाई तक होगा।
ऋषिकेश : उत्तराखंड में गर्मियों के दौरान यात्रियों को आवाजाही में राहत दी गई है। दरअसल, ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल समर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। बताया गया कि ट्रेन संख्या 04301-04302 अपनी सेवाएं देगी। इस ट्रेन का संचालन 15 जुलाई तक होगा।
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 04301 प्रत्येक मंगलवार को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 3:20 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन यानी बुधवार को 1 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 04302 वहां से 3 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। जो बृहस्पतिवार को 2.20 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में हरिद्वार, मुरादाबाद जंक्शन, बरेली, शाहजहांपुर जंक्शन, लखनऊ चारबाग, सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकेगी।