BJP संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Edited By Nitika, Updated: 29 Mar, 2024 04:28 PM

statement of trivendra singh rawat

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से आम जनता ने लगभग 70 हजार से अधिक सुझाव भेजे हैं। गुरुवार को यहां संकल्प पत्र एकत्रीकरण कमेटी के प्रदेश संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह...

 

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से आम जनता ने लगभग 70 हजार से अधिक सुझाव भेजे हैं। गुरुवार को यहां संकल्प पत्र एकत्रीकरण कमेटी के प्रदेश संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवादाताओं को बताया कि पार्टी द्वारा संसदीय चुनाव के दौरान जनता के सम्मुख प्रस्तुत किए जाने वाले अपने घोषणा (संकल्प) पत्र के लिए देश भर में जनमत संग्रह और सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनता से उन्हें 70 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जागरूक जनता ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर 70 हजार से अधिक सुझाव दिए हैं। ये सुझाव पार्टी को पत्र, व्यक्तिगत, ऑनलाइन कई माध्यमों से सुझाव संकलन टीम को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों से सुझाव के रूप में हमें मोदी जी के लिए आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी, मजदूर हों, चाहे रेहड़ी, ठेली लगाने वाले हमारे भाई हों। किसान, महिला, युवा, उद्यमी, वकील, डॉक्टर, खिलाड़ी, धर्म, रंगकर्मी या रचनाकार एवं अन्य वर्गों से जुड़े लोग हों।

रावत ने बताया कि प्राप्त सुझाव में 60 फ़ीसदी राज्य एवं 40 फीसदी केंद्र से संबंधित है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विषयों से संबंधित सुझाव राज्य सरकार को भेजे जा रहे हैं एवं केंद्र से जुड़े सुझावों को केंद्रीय नेतृत्व को आज भेजा जा रहा है। जिस पर विस्तृत चर्चा एवं विचार करने के बाद पार्टी देश के भविष्य को लेकर अपने विजन को सामने लेकर आएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र विकसित भारत के रोड मैप तैयार करने वाला पार्टी का संकल्प पत्र हम सब के मध्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस तरह के विचार एवं सुझाव जनता द्वारा दिए गए हैं, वे विकसित भारत की गारंटी बनने वाले होंगे।

हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी रावत ने बताया कि अधिकांश सुझाव विकास एवं जनकल्याण की योजनाओं को लेकर है। सुझावों के साथ बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत और उनके कामों के प्रति आशीर्वाद भी जनता ने इसमें दर्ज करवाए हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि राज्य की जागरुक जनता ने पर्यावरण पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। कृषि को बढ़ावा देने और कृषि भूमि में सुधार को लेकर सुझाव दिए। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं को बेहतर बनाने, देश के विकास की चुनौती बने ज्वलंत मुद्दों, व्यवसायिक प्रक्रियाओं की सरलता, प्रोफेशनल वर्ग के सुझाव,पर्यटन एवं शिक्षा नीति में सुधार एवं महिलाओं विधवा, वृद्धावस्था, युवा, छात्रों से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं।

इस दौरान वहां उपस्थित प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी को उम्मीद थी कि प्रति विधानसभा 500 से 700 सुझाव हमें औसतन मिलेंगे, लेकिन हमें उम्मीद से कहीं अधिक औसतन 1000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल खोलकर प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद के रूप में जनता ने अपने सुझाव हमें दिए हैं, वह 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार की गारंटी बताता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!