Edited By Ramanjot, Updated: 04 Nov, 2023 12:51 PM

महेंद्र भट्ट ने संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने पहले ही कह दिया है कि लोकसभा चुनावों में कमल ही सभी सीट से हमारा उम्मीदवार होगा।'' उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीट पर लागू...
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के प्रमुख महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सभी सीट से ‘कमल' ही उनकी ‘‘पार्टी का उम्मीदवार'' होगा। कमल का फूल, भाजपा का चुनाव चिह्न है।
महेंद्र भट्ट ने संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने पहले ही कह दिया है कि लोकसभा चुनावों में कमल ही सभी सीट से हमारा उम्मीदवार होगा।'' उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीट पर लागू होगा। उनसे पूछा गया था कि क्या पार्टी अपने मौजूदा सांसदों के साथ ही चुनाव में उतरेगी, या इस बार भी नए चेहरे मैदान में उतारेगी। भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में राज्य में लोकसभा की सभी पांच सीट पर जीत दर्ज की थी। भट्ट ने कहा कि पार्टी विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के जरिए अपने सांसदों के साथ संपर्क में बनी हुई है और नेतृत्व इस बात से अवगत है कि जमीनी स्तर पर इनमें से प्रत्येक कितने सक्रिय हैं।
प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कांग्रेस पर किया प्रहार
भट्ट ने कहा, ‘‘हमारे सांसदों ने कोविड-19 महामारी के चरम पर रहने के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच रहकर सराहनीय कार्य किए थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक, भविष्य के चुनावों में उनकी उम्मीदवारी की बात है, भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसमें व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा महत्वपूर्ण नहीं है।'' प्रदेश भाजपा प्रमुख ने विपक्षी दल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके नेता हमेशा इस बारे में चिंतित रहते हैं कि क्या उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के उलट, हम हमेशा ही चुनावों में अपनी उम्मीदवारी के लिए चिंतित नहीं रहते।''