Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Apr, 2025 11:00 AM

Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की में बृहस्पतिवार को रामपुर के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर...
Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की में बृहस्पतिवार को रामपुर के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रात के समय रामपुर के पास कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आबादी वाला क्षेत्र होने के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूत्रों की मानें तो कूड़े के ढेर के समीप ही कई घर, एक होटल व थोड़ी ही दूरी पर झोपड़ियां बनी हुई है। इस दौरान आग को तेजी से फैलते देख लोग बाहर सड़क मार्ग पर आ गए। साथ ही सभी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे देख लोग बुरी तरह से डर गए।
वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंची। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।