Edited By Nitika, Updated: 01 Nov, 2023 09:36 AM

उत्तराखंड शासन ने एक नवंबर को करवा चौथ के अवसर पर महिला कार्मिकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
देहरादूनः उत्तराखंड शासन ने एक नवंबर को करवा चौथ के अवसर पर महिला कार्मिकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार,‘‘राज्यपाल, उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों/शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व हेतु दिनांक एक नवंबर (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।''