16 अप्रैल को सिलक्यारा सुरंग होगी आरपार...मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी, CM धामी समेत ये नेता कर सकते हैं शिरकत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Apr, 2025 12:47 PM

on april 16 silkyara tunnel will be cross consecrated

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग की खुदाई का कार्य लगभग पूरा होने के करीब है। साथ ही नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल को जिला प्रशासन एक समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। एक अधिकारी ने यह...

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग की खुदाई का कार्य लगभग पूरा होने के करीब है। साथ ही नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल को जिला प्रशासन एक समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, इस कार्यक्रम में सीएम धामी समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते है।  

मिली जानकारी के अनुसार सुरंग के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए केवल दो मीटर की खुदाई और बची है। सुरंग का एक छोर सिलक्यारा मोड़ पर और दूसरा बरकोट पर स्थित है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि सुरंग का आखिरी हिस्सा खोदने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि सुरंग के बाहर बाबा बौखनाग को समर्पित मंदिर का निर्माण भी पूरा हो गया है। इसके लिए स्थानीय पुजारियों से बात की है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो सुरंग का निर्माण और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एक ही दिन 16 अप्रैल को हो सकती है।

अधिकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब मजदूर कई दिनों तक बिना भोजन और पानी के सुरंग के अंदर फंसे रहे, तो स्थानीय लोगों का मानना ​​था कि यह बाबा बौखनाग के श्राप के कारण हो सकता है, जिनका सुरंग के बाहर स्थित छोटा मंदिर निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। मुख्यमंत्री ने सभी फंसे हुए मजदूरों के चमत्कारिक रूप से बच जाने का श्रेय बाबा बौखनाग के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने बचाव अभियान के समापन के तुरंत बाद घोषणा की थी कि सुरंग के मुहाने पर ठीक उसी स्थान पर देवता का मंदिर बनाया जाएगा जहां वह मूल रूप से स्थित था। सिलक्यारा सुरंग 4.5 किलोमीटर लंबी दो लेन सड़क वाली होगी।

आपको बताते चलें कि सिलक्यारा सुरंग के निर्माण के दौरान 2023 में एक हिस्सा ढह गया था। जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे। इन मजदूरों को 17 दिनों तक बड़े पैमाने पर चले बचाव अभियान के बाद आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!