NABARD ने उत्तराखंड के विकास में दिया गत वर्ष की तुलना में 42 फीसदी अधिक वित्तीय योगदान

Edited By Nitika, Updated: 05 Apr, 2024 10:51 AM

nabard gave financial contribution to the development of uttarakhand

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, उत्तराखंड राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

 

देहरादूनः राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, उत्तराखंड राज्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष नाबार्ड ने राज्य सरकार, राज्य में कार्यरत बैंकों और अन्य विकास हितधारकों को 4,113 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की, जिसमें 4,098 करोड़ रुपए का ऋण तथा 15 करोड़ रुपए का अनुदान शामिल है। यह पिछले वर्ष की वित्तीय सहायता? 2,937 करोड़ से 42 प्रतिशत अधिक है।

नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक, जन संपर्क, पारित गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समय अवधि में, वित्तीय सहायता में मुख्य रूप से 3,292 करोड़ रुपए सहकारी बैंकों व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक को कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों के लिए पुनर्वित्त दिया गया, ताकि राज्य के सभी किसानों को कृषि कार्यों के लिए सस्ती दरों पर ऋण प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इसमें 1,224 करोड़ रुपए अल्पकालीन पुनर्वित्त (शॉर्ट टर्म), 586 करोड़ रुपए दीर्घकालीन पुनर्वित्त (लॉग टर्म) तथा 1,482 करोड़ रुपए राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों को सीधी पुनर्वित्त सहायता (डायरेक्ट रिफाइनेंस एसिस्टेंस) के रूप में प्रदान की गई। इससे राज्य के लगभग 09 लाख किसान लाभान्वित हुए।

गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को स्थापित करने के लिए, आरआईडीएफ योजना के तहत, राज्य सरकार को 753 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 23 फीसदी अधिक है। साथ ही वर्ष 2023-24 के दौरान आरआईडीएफ के अंतर्गत 904 करोड़ रुपए की 410 नई परियोजनाएं स्वीकृत की जो पिछले वर्ष? 778 करोड़ की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। उन्होंने बताया कि उक्त वर्ष के दौरान, स्वीकृत नए एवं प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स में मुख्यत: राज्य में 1.5 लाख लीटर प्रति दिन क्षमता वाली डेयरी प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की परियोजना, केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़े एवं खच्चरों के लिए 03 ट्रांजिट पशु अस्पतालों की इकाइयों को स्थापित करने की परियोजनाएं, आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नाबार्ड ने राज्य की स्थापना से अब तक, राज्य सरकार को 11,712 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया है, जिससे राज्य में खेती के लिए नहरी पानी की पहुंच, कृषि में स्प्रिंकल और टपक सिंचाई को बढ़ावा, राज्य में बागवानी फसलों को प्रोत्साहन, ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा, सुदूर क्षेत्रों में शैक्षणिक भवनों का निर्माण, बाढ़ रोकथाम, आदि को बढ़ावा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि नाबार्ड द्वारा सीसीएफ सहायता (फ़ेडरेशन को ऋण सुविधा) के अंतर्गत, पहली बार 100.00 करोड़ रुपए स्वीकृत तथा 51 करोड़ रुपए वितरित किए गए, जिससे उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ द्वारा कृषि उत्पादों के विपणन हेतु उपयोग में लाया गया है। नाबार्ड अपनी विभिन्न विकासात्मक कार्यों एवं पहलों के माध्यम से राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी ध्येय को पूरा करने हेतु नाबार्ड ने वर्ष 2023-24 के दौरान बैंकों/एनजीओ/प्रोड्यूसर संस्थानों/कृषि विज्ञान केन्द्रों/विश्वविद्यालयों, इत्यादि को विभिन्न पहलों यथा वित्तीय समावेशन फ़ंड, एसएचजी/जेएलजी के संवर्धन हेतु, वॉटर शेड विकास निधि, आदिवासी विकास निधि, ग्राम्या विकास निधि, पीओडीएफ, सहकारी विकास निधि, प्रोड्यूस फ़ंड, क्लाइमेट चेंज तथा अनुसंधान और विकास निधि के अंतर्गत? 15 करोड़ की अनुदान सहायता वितरित की है तथा 7.60 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता भी स्वीकृति की है। इन सब विकासात्मक कार्यों एवं पहलों की वजह से राज्य में लोगों के कौशल में वृद्धि, जागरूकता के स्तर में वृद्धि, रोजगार के और अधिक अवसर और अंतत: उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!