Edited By Nitika, Updated: 28 Jun, 2023 12:33 PM

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को सड़क के किनारे खड़ी कार के लुढ़ककर एक गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार एक महिला और उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई।
देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को सड़क के किनारे खड़ी कार के लुढ़ककर एक गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार एक महिला और उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि जिले के खांकरा क्षेत्र में सिरोबगड़ के समीप सुबह करीब नौ बजे हुई घटना में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय कार चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका हेतु बाहर गया हुआ था और हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर खड़े होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर लुढ़कने लगी और 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर शवों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया। मृतक महिलाओं की पहचान रुद्रप्रयाग जिले के नारायणकोटि की रहने वाली कमला देवी (60) और उसकी 45 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। हादसे के समय वे देहरादून जा रही थीं।